Night Cream Face पर लगाने से क्या होता है | Night Cream Face par lagane se kya hota hai ? | Boldsky

2021-08-25 68

ऐसा कहा जाता है कि रात में नींद के दौरान आपकी त्वचा स्वयं को रिपेयर करती है। इस दौरान अगर उसको एक्स्ट्रा पोषण मिलता है तो रिपेयरिंग का यह काम और भी अच्छे से हो पाता है। नाइट क्रीम को इस तरह से तैयार किया जाता है कि वे त्वचा की नमी को बरकरार रखने के साथ ही भरपूर पोषण की एक लेयर भी त्वचा पर लगा देती हैं जिससे नई कोशिकाओं यानी सेल्स के बनने में मदद होती है। साथ ही ये त्वचा को लचीला बनाने वाले कोलेजन के उत्पादन में भी मददगार होती हैं।

#NightCream #NightCreamBenefits